होम मेड मसाला नूडल्स (homemade masala noodles recipe in Hindi)

Aarya
Aarya @aarya147

#FF

होम मेड मसाला नूडल्स (homemade masala noodles recipe in Hindi)

#FF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 2 कपनूडल्स
  2. 1/2 कपशिमलामिर्च कटी (हरी, लाल)
  3. 1/2 कपकॉर्न
  4. 1/2 कपमटर उबले
  5. 2-3हरी मिर्च कटी
  6. 2 छोटी चम्मचटमाटर सॉस
  7. 1.5 छोटी चम्मचसोया सॉस
  8. 1 छोटी चम्मचचिली सॉस
  9. 1 छोटी चम्मच चिली फ्लेक्स
  10. 1 छोटी चम्मचओरिगैनो
  11. स्वादनुसारनमक
  12. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  13. 1/2अमचूर पाउडर
  14. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    नूडल्स को गर्म पानी में नमक और तेल डालकर उबाले।और छन्नी से छान कर उसके ऊपर से ठंडा पानी डालें।

  2. 2

    फिर कढ़ाई में तेल गर्म कर उसमें शिमलामिर्च डाले और 2 मिनिट चलाये फिर कॉर्न, मटर,हरीमिर्च डाले फिर 2 मिनिट और चलाये।

  3. 3

    फिर सभी सॉस और मसाले डाले और चलाये।फिर नूडल्स डाले और मिलाये।

  4. 4

    2-3 मिनिट चलाए और सर्व करें,सॉस के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aarya
Aarya @aarya147
पर

Similar Recipes