गोभी के पकौड़े (gobhi ke pakode recipe in hindi)

Arti Panjwani
Arti Panjwani @artis_cookingdiary

#2022 #W4
#बेसन #besan #गोभी #gobhi
गोभी के पकौड़े बनाने में जितने आसान हैं, खाने में उतने ही स्वादिष्ट। सर्दियों में गरमा गर्म पकौड़े सभी को पसंद आते हैं इसलिए आज मैंने य़ह गोभी के पकौड़े बनाकर, शाम की चाय के साथ सर्व किया।आप भी य़ह पकौड़े बनाकर सपरिवार इसका आनंद लें।आशा करती हूं सभी को पसंद आएंगे।

गोभी के पकौड़े (gobhi ke pakode recipe in hindi)

#2022 #W4
#बेसन #besan #गोभी #gobhi
गोभी के पकौड़े बनाने में जितने आसान हैं, खाने में उतने ही स्वादिष्ट। सर्दियों में गरमा गर्म पकौड़े सभी को पसंद आते हैं इसलिए आज मैंने य़ह गोभी के पकौड़े बनाकर, शाम की चाय के साथ सर्व किया।आप भी य़ह पकौड़े बनाकर सपरिवार इसका आनंद लें।आशा करती हूं सभी को पसंद आएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. बेसन बैटर बनाने के लिए
  2. 1 कपबेसन
  3. 1/2 कपचावल का आटा
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 टेबल स्पूनकटा हरा धनिया
  6. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 टेबल स्पूनसफेद तिल
  10. 1 टी स्पूनअजवाइन
  11. 2 टेबल स्पूनगरम तेल
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारपानी
  14. गोभी मेरीनेशन के लिए
  15. 500 ग्रामफूल गोभी
  16. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  17. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  18. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  19. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  20. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    गोभी के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले गोभी को काटकर गरम पानी में नमक और डालकर कुछ देर उबालें और फिर पानी से निकाल लें। अब इसमें मेरिनेशन के सारे मसाले डालकर अच्छे से मिला लें और ढंककर अलग रख लें।

  2. 2

    बेसन का बैटर बनाने के लिए बेसन में सारी सामग्री मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें।

  3. 3

    कड़ाही में तेल गर्म कर लें। गोभी को बेसन के बैटर में लपेटकर तेल में डाल दें। मध्यम आंच पर सुनहरा होने दें और फिर इन्हें निकाल लें।

  4. 4

    लीजिए तैयार है स्वादिष्ट गोभी के पकौड़े। इन्हें हरी चटनी के साथ सर्व करें इसका स्वाद दोगुना हो जाएगा।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Panjwani
Arti Panjwani @artis_cookingdiary
पर
my instagram id ::: http://instagram.com/artis_cookingdiary
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes