बेसन मसाला ढोकला (besan masala dhokla recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#2022 #W 4

बेसन मसाला ढोकला (besan masala dhokla recipe in Hindi)

#2022 #W 4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
4 लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1/2 कटोरीदही (खट्टी)
  3. 1 चम्मच चीनी
  4. 1 चम्मच ऑयल
  5. 1 चम्मचईनो फ्रूट सलाद
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1मसाले के लिए प्याज मोटे टुकड़े में कटा
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1टमाटर छोटे टुकड़े में कट किया
  10. 4हरी मिर्च लंबाई में कटी
  11. 7करी पत्ता
  12. 1 चम्मचराई
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसारतेल
  15. 1/2 चम्मच चीनी
  16. 2 चम्मचचाट मसाला
  17. आवश्यकता अनुसार हल्दी पाउडर थोड़ी सी
  18. आवश्यकतानुसारनींबू1/2 का जूस

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    बेसन को छान ले दही डाल कर अच्छे से मिक्स करे इसी समय चीनी हल्दी और 1/2 टी स्पून नमक भी मिक्स करेऑयल भी मिलाए ज्यादा गाढ़ा लगे तो जरूरत के हिसाब से पानी मिलाए,घोल न ज्यादा गाढ़ा हो न पतला अब इसे ढक कर 10 मिनट को रखे

  2. 2

    10 मिनट बाद इसे चेक करे बेसन फूल गया होगा इसे स्पून से फेटे स्टीमर तैयार करे पानी गर्म करने को रखे,जिसमे ढोकला बनाना है उस बर्तन को अच्छे से ग्रीस करे

  3. 3

    बैटर में ईनो फ्रूट नमक मिक्स करे और उसे ग्रीस किए कंटेनर में डाले और स्टीम करने को रखे

  4. 4

    20 मिनट बाद ढोकला चेक करे टूथ पिक से,ढोकला तैयार है इसे ठंडा होने को रखे ठंडा होने पर उसे पीस में कट करे

  5. 5

    अब मसाला तैयार करे तेल गर्म करे पैन में राई डाले चटकने लगे तो हरी मिर्च और प्याज़ डाल ले प्याज़ गोल्डन हो जाय तो टमाटर डाल दे और उसके गलने तक पकाएं इसी समय हम उसमे लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर और चाट मसाला डाल दे थोड़ी सी नमक और चीनी डाल कर भुने 2 टेबल स्पून पानी डाल दे और नींबूका जूस डाल दे फ्लेम स्लो रखे इसी समय तैयार ढोकले भी डाल कर उलट पलट मसाले को मिक्स करे गैस बंद कर दे

  6. 6

    मसाला ढोकला तैयार है सर्व करने को

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes