पाव भाजी (Pav bhaji recipe in Hindi)

Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016

#2022
#W5
#गाजर
पाव भाजी पश्चिमी भारतीय नाश्ता है
महाराष्ट्र में इस नाश्ते का बहुत प्रचलन है
मुंबई की पावभाजी काफी प्रसिद्ध है

पाव भाजी (Pav bhaji recipe in Hindi)

#2022
#W5
#गाजर
पाव भाजी पश्चिमी भारतीय नाश्ता है
महाराष्ट्र में इस नाश्ते का बहुत प्रचलन है
मुंबई की पावभाजी काफी प्रसिद्ध है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
15 लोग
  1. 500 ग्रामगोभी
  2. 2गाजर
  3. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
  4. 4टमाटर
  5. 2आलू बड़ा साइज
  6. 1चुकंदर छोटा साइज
  7. 1 कटोरीपत्ता गोभी
  8. 1 कटोरीहरा मटर
  9. 4हरी मिर्च
  10. 1नींबू
  11. 1 चम्मचतेल
  12. 2प्याज बड़ा साइज
  13. 1 छोटी चम्मचजीरा
  14. 2शिमला मिर्च बड़ा साइज
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  17. 3 चम्मचपावभाजी मसाला
  18. आवश्यकतानुसार कसूरी मेथी
  19. आवश्यकतानुसार अदरक लहसुन का पेस्ट
  20. आवश्यकतानुसार बटर
  21. आवश्यक्तानुसार पाव

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गोभी,टमाटर,गाजर,आलू,पत्ता भाजी, बीटरूट सब्जियों को पानी से धो कर रख ले
    एक कटोरी मटर रख ले
    धनिया पत्ती रख ले

  2. 2

    दो पैकेट पाव रख ले
    कसूरी मेथी, कश्मीरी लाल मिर्च अदरक का पेस्ट,बटर रख ले
    प्लेट में कटा हुआ प्याज़ और शिमला मिर्च रख ले

  3. 3

    गैस ऑन कर कुकर रखे
    कुकर गर्म होने पर तेल जीरा पानी से धो कर रखेंगे सभी सब्जियां,स्वाद अनुसार नमक दो गिलास पानी डाले ढक्कन बंद कर तीन सिटी होने तक पकने दें
    तीन सिटी होने के बाद गैस बंद कर दें गैस निकल जाने पर सभी सब्जियों को अच्छी तरह मैश कर लें
    गैस ऑन कर कढ़ाई गर्म करें कढ़ाई गर्म होने पर दो चम्मच बटर एक चम्मच तेल डालें

  4. 4

    कटा हुआ प्याज़ डालें
    सुनहरा होने तक भूनें
    सुनहरा हो जाने पर कटी हुई शिमला मिर्च डालें औरअच्छी तरह मिलाकर इसे भी धीमी आंच पर 1 मिनट तक होने भुने

  5. 5

    इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट 2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च,3 चम्मच पाव भाजी मसाला चम्मच, कसूरी मेथी क्रश कर, एक चुटकी नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें
    आधा गिलास पानी डाले और मीडियम आंच पर 5 मिनट पकने दें

  6. 6

    अब इसमें मैश कर रखी हुई सब्जियों को डाले धीमी आंच पर 5 मिनट पकने दे
    5 मिनट बाद बटर, एक नींबू का रस, धनिया पत्ती डालें अच्छी तरह मिला लें
    गैस बंद कर दें और इसे एक बॉल में खाली कर ले

  7. 7

    प्लेटिंग के लिए पाव को चाकू की सहायता से बीच से काट लें
    गैसऑन कर गैस में तवा गर्म करें तवा गर्म होने पर एक चम्मच बटर डालें
    अब इसमें 2चम्मच भाजी को डालें

  8. 8

    इसमें पाव को रखें उलट-पुलट कर मीडियम आंच पर सफर करने को तैयार है हमारी पाव भाजी दोनों तरफ से शेक ले

  9. 9

    सर्व करने को तैयार है हमारी पाव भाजी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016
पर
मुझे नई- नई डिशेस बनाकर घर परिवार को खिलाने में बहुत खुशी होती है
और पढ़ें

Similar Recipes