अदरक मसाला चाय (adrak masala chai recipe in Hindi)

Laiba Parveen
Laiba Parveen @cook_33161494
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
2लोग
  1. 2 कपदूध
  2. 2 चम्मचचीनी
  3. 1.1/2 चम्मच चाय पत्ती
  4. 2इलायची
  5. 3लौंग
  6. 4काली मिर्च
  7. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  8. 1 छोटाटुकड़ा अदरक

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    चाय का मसाला बनाने के लिए सारे खड़े मसालों को खलड़ से कूट कर दरदरा पाउडर तैयार कर ले हमारा चाय का मसाला रेडी है

  2. 2

    एक पतीले में दूध को गर्म करने के लिए रख दे जब दूध गर्म हो जाए तो उसमें चाय पत्ती चीनी डालकर एक उबाल आने तक पका लें चाय में उबाल आने पर इसमें चाय का मसाला,

  3. 3

    ओर अदरक को कद्दूकस कर के डाल दे अब चाय को मीडियम आँच पर
    5 मिनट के लिए और पका लें।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Laiba Parveen
Laiba Parveen @cook_33161494
पर

Similar Recipes