मसाला चाय (masala chai recipe in Hindi)

Ichchha gautam
Ichchha gautam @cook_32537900
शेयर कीजिए

सामग्री

10 mins
2 सर्विंग
  1. 2 कपपानी
  2. 1 बड़ा चम्मचचाय पत्ती, आपकी पसंद की चाय
  3. 1 छोटा चम्मचअदरक, कस ले
  4. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचदालचीनी पाउडर
  7. 1 कपदूध

कुकिंग निर्देश

10 mins
  1. 1

    मसाला चाय रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले दूध को गरम करें और अलग से रख दे.

  2. 2

    एक सॉसपैन में 2 कप पानी, अदरक, इलायची पाउडर, काली मिर्च पाउडर, दालचीनी पाउडर डाले और उबलने दे. 2 से 3 मिनट के लिए उबलने दे.

  3. 3

    अब इसमें चाय की पट्टी डाले और उबलने दे. 1 मिनट के लिए उबाल ले.अपने स्वाद अनुसार शक्कर डाल ले अब इसमें दूध डाले और उबाल ले.और छान ले.

  4. 4

    मसाला चाय को प्याज़ के पकौड़ेके साथ बारिश के दिनों में या सुबह के नाश्ते के लिए पोहे के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ichchha gautam
Ichchha gautam @cook_32537900
पर

Similar Recipes