चॉकलेट केक(chocolate cake recipe in hindi)

Ruchika Garg
Ruchika Garg @ruchika86
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कटोरीमक्खन
  3. 1/2 कटोरीबारीक पीसी चीनी
  4. 1अन्डा
  5. 1 कटोरीचॉकलेट
  6. आवश्यकतानुसारबारीक कटा बादाम और काजू पिस्ता
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मक्खन में चीनी को अच्छी तरह मिलाएं

  2. 2

    फिर उसमें अन्डा और मैदा मिलाकर उसे अच्छी तरह फेंट लें

  3. 3

    फिर उसमें खाने का सोडा मिलाएं

  4. 4

    अब कटोरे में घी लगाकर इस पेस्ट को कटोरे में पलट दें

  5. 5

    कूकर को गैस पर रखकर उसमें थोड़ा सा नमक डालकर उसमें स्टेंड रख दे

  6. 6

    फिर उस स्टेंड पर पेस्ट वाला कटोरा रख दें

  7. 7

    अब कूकर के ढक्कन से सीटी हटाकर ढक्कन को कूकर पर लगा कर बन्द कर दें

  8. 8

    पहले 10 मिनट के लिए गैस तेज रखें

  9. 9

    फिर 20 मिनट के लिए गैस धीमी कर दें

  10. 10

    अब केक को बाहर निकाल कर पिघली हुई चॉकलेट डाल कर केक को कब्र करें

  11. 11

    अब उस पर बारीक कटा हुआ बादाम और काजू पिस्ता डाल कर सजा लें

  12. 12

    और 1 बिस्कुट बीच में लगा लें

  13. 13

    केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchika Garg
Ruchika Garg @ruchika86
पर

कमैंट्स

Similar Recipes