फलाहारी आलू के सब्जी

K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276

#2022 #W1
फलाहार में आलू की सब्जी छोटे बड़े सब बड़े सोख के साथ खाए है ।
और जितनी बनाई जाती है सब तुरंत ही खत्म हो जाती है।
तो चलो अब हम भी रेसिपी की और चलते हैं।

फलाहारी आलू के सब्जी

#2022 #W1
फलाहार में आलू की सब्जी छोटे बड़े सब बड़े सोख के साथ खाए है ।
और जितनी बनाई जाती है सब तुरंत ही खत्म हो जाती है।
तो चलो अब हम भी रेसिपी की और चलते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
3 लोगो के लिए
  1. 5मिडियम साइज के आलू उबले हुए(धो कर छिलके निकाल ले)
  2. तड़का लगाने के लिए
  3. 2 बड़े चमच तेल
  4. 1 छोटी चम्मचजीरा
  5. 1सूखा हरी मिर्च
  6. 1हरी मिर्च के बारीक टुकड़े कटे हुए
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चमच हल्दी पाउडर
  9. 1 बड़ी चम्मच धनिया पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1 चमचमूंगफली कद्दूकस किया हुआ

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को अच्छी तरह धो कर छिलके निकाल कर कुकर में उबाल लीजिए।
    फिर उसको काट लीजिए।
    फिर एक कड़ाई में तड़का ले कर उसमे कटे हुए आलू डाल कर सब मसाले डाले।।।

  2. 2

    फिर उसमे मुगफली को कद्दूकस किया हुआ डाले ।
    फिर सब अच्छी तरह मिक्स करें।
    फिर एक प्लेट में निकले और तुलसी का पत्ता रख कर सजाए।।

  3. 3
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276
पर

कमैंट्स

Similar Recipes