अंडा करी (anda curry recipe in Hindi)

Ruchika Garg
Ruchika Garg @ruchika86

अंडा करी (anda curry recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
दो लोग
  1. 4अंडे
  2. 1/2 कटोरी बेसन
  3. 2बड़े प्याज
  4. 4बड़े टमाटर
  5. 8लहसुन की कली
  6. आवश्यकता अनुसार थोड़ा सा अदरक
  7. 3हरी मिर्च
  8. आवश्कतानुसार बारीक कटा हरा धनिया
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  11. 1/2 चम्मच आधी चम्मच हल्दी
  12. स्वादानुसारनमक और लाल मिर्च
  13. 4 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अंडे को उबाल लें

  2. 2

    एक कटोरी में बेसन घोलकर बेसन का घोल बना लें

  3. 3

    कढ़ाई में तेल लेकर गर्म होने रख दें

  4. 4

    अब उबले हुए अंडों को बेसन के घोल में लपेटकर गर्म तेल में तलने के लिए छोड़ दें

  5. 5

    अंडों को सुनहरा होने तक तल लें

  6. 6

    तले हुए अंडे को एक प्लेट में निकाल कर अलग रख लें

  7. 7

    अदरक प्याज़ और लहसुन को काटकर उसका बारीक पेस्ट बना लें

  8. 8

    टमाटर को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें

  9. 9

    करी बनाने के लिए कढ़ाई में तेल लेकर उसे गर्म करें

  10. 10

    तेल गर्म होने पर उसमें अदरक प्याज़ और लहसुन का पेस्ट डालकर उसे अच्छी तरह भूनें

  11. 11

    साथ में टमाटर की का पेस्ट भी मिलाकर उसे भी अच्छी तरह भूनें

  12. 12

    अब इसमें धनिया पाउडर हल्दी नमक और मिर्च डाल दें

  13. 13

    बेसन का जो घोल था उसमें थोड़ा और पानी डालकर उसे पतला करके कढ़ाई में टमाटर अदरक प्याज़ और लहसुन के भूने हुए पेस्ट के साथ मिला दे

  14. 14

    इस मिश्रण को 15 मिनट तक पकाएं

  15. 15

    अब इस करी में उबले हुए अंडे डालकर इसको 5 मिनट और पकाएं

  16. 16

    अंडा करी की करी गाडी होने पर इसे गैस से उतार लें

  17. 17

    अब इसमें गरम मसाला और बारीक कटा हुआ धनिया डालकर इसे सजाएं और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchika Garg
Ruchika Garg @ruchika86
पर

कमैंट्स

Similar Recipes