बर्गर (burger recipe in Hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 mins
3-4 servings
  1. 4पीस पाव
  2. 2बड़ा प्याज
  3. 2बड़ा टमाटर
  4. 1क्यूब चीज़
  5. 4बड़ी चम्मच मक्खन
  6. टिकिया की सामग्री
  7. 1कप उबले मैश किए आलू
  8. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1बड़ी चम्मच बारीक कटा धनिया
  10. 1छोटी चम्मच नमक
  11. 1छोटी चम्मच पिसी लाल मिर्च
  12. आवश्यकतानुसारसेकने के लिए तेल
  13. सॉस के लिए
  14. 1बड़ी चम्मच टमाटर सॉस
  15. 1बड़ी चम्मच धनिए की चटनी
  16. 1/4कप दही

कुकिंग निर्देश

20-25 mins
  1. 1

    टिकिया बनाने के लिए, आलू में हरी मिर्च, धनिया पत्ती, नमक और लाल मिर्च मिलाकर टिकिया का आकार दें और तवे पर तेल लगाकर लाल - लाल शेक लें ।

  2. 2

    फिर प्याज़ और टमाटर की पतली व गोल स्लाइस काट लें और तवे पर थोड़ा सा मक्खन लगाकर हल्का सा शेक लें ।

  3. 3

    फिर पाव को बीच से चीर लें और तवे पर मक्खन लगाकर दोनों तरफ से शेक लें ।

  4. 4

    फिर बीच में सॉस लगाए, फिर प्याज़ और टमाटर की स्लाइस, फिर टिकिया, फिर प्याज़ और टमाटर की स्लाइस और चीज़ थोड़ी सी चीज़ घिसकर डाले ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes