वेज चाउमिन

Ruchika Garg
Ruchika Garg @ruchika86
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 200 ग्रामप्लेन नूडल्स
  2. 150 ग्राम पत्ता गोभी
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 50 ग्रामसोयाबीन बड़ी
  5. 100 ग्रामगाजर
  6. 3बड़े प्याज
  7. थोड़ा सा अदरक
  8. 2 बड़े चम्मचव्हाइट सिरका
  9. 1 बड़ा चम्मचसोया सॉस
  10. स्वादानुसारनमक, लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े भगोने में एक जग पानी लेकर उसमें थोड़ा सा नमक और तेल डालें

  2. 2

    अब इस पानी में नूडल्स डाल कर इसे 5 मिनट उबलने के लिए गैस पर रख दें

  3. 3

    एक दूसरे छोटे बर्तन में सोयाबीन बड़ी को उबालने के लिए रख दें

  4. 4

    सभी सब्जियों को थोड़ा मोटा मोटा काट लें

  5. 5

    नूडल्स उबलने के बाद उसे ठंडे पानी में धो ले

  6. 6

    इन धुले हुए नूडल्स पर थोड़ा सा तेल का हाथ लगा दे

  7. 7

    अब एक बड़ी कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल डालकर गर्म करें

  8. 8

    अब तेल में अदरक प्याज़ डालकर अच्छी तरह भूनें

  9. 9

    अब इसमें सभी सब्जी डालकर हल्की आंच पर थोड़ा सा भून ले

  10. 10

    अब इसमें सोयाबीन बड़ी डालकर भूनें

  11. 11

    अब इसमें उबले हुए नूडल्स डालकर नमक और मिर्च डालें

  12. 12

    अब इसमें सोया सॉस और सफेद सिरका डालें

  13. 13

    कढ़ाई में इन सभी चीजों को धीरे-धीरे चलाते रहें

  14. 14

    जब सभी चीजें अच्छी तरह मिक्स होकर बन जाए तो चाऊमिन तैयार है

  15. 15

    चाऊमिन को प्लेट में निकाल कर टमाटर सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchika Garg
Ruchika Garg @ruchika86
पर

कमैंट्स

Similar Recipes