मैगी (maggi recipe in Hindi)

Suchita Goyal
Suchita Goyal @Suchita444
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
4 सर्विंग
  1. 2मैगी पीस
  2. 1/2 कपमटर के दाने
  3. 50 ग्रामपनीर
  4. 2पैकेट मैगी मसाला
  5. 1 चम्मचबड़ा बटर
  6. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम एक पैन में एक चम्मच बटर डालकर पनीर और मटर को अच्छे से रोस्ट करें। मटर और पनीर इतना भूनें जो ब्राउन कलर ले लें।

  2. 2

    यह बर्तन में आवश्यकतानुसार पानी डालकर उसमें मैगी मसाला मिलाकर उबालें और मटर पनीर डालकर सॉफ्ट होने तक पका लें।

  3. 3

    ग्रेवी पकने पर मैगी के पीसीएस डालकर गलने तक पकाएं अधिक नहीं पकाना है इतना पकाएं जितनी मैगीखिली खिली रहे।

  4. 4

    मैगी पकने पर गैस को बंद कर दें और बचा हुआ बटर डालकर हल्का सा भाप में ढक कर रख दें जिससे मैगीमें स्वाद अंदर तक मसाला और मटर का आ जाए।

  5. 5

    सर्विंग प्लेट में निकाल कर गरमा गरम सर्व करें।आप एक बार यह मैं भी मटर वाली अवश्य ट्राई करें ।खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suchita Goyal
Suchita Goyal @Suchita444
पर

Similar Recipes