चाउमिन (chowmein recipe in Hindi)

Anshi Garg
Anshi Garg @Anshi678

चाउमिन (chowmein recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25/30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामफ्रेश नूडल्स
  2. 5 कप पानी
  3. 1 चम्मच नमक
  4. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 कप प्याज, कटा हुआ
  6. 1/2 चम्मचसोया सॉस
  7. 1चम्मच नमक
  8. 1/4 कपसेलेरी,
  9. 1 चम्मचटुकड़ों में कटा हुआ सिरका
  10. 1 चम्मचचिली सॉस
  11. 1 कप हरी और लाल शिमला मिर्च
  12. 1 कपगाजर,
  13. 1 गुच्छा हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  14. 1 चम्मच टोमाटोसॉस
  15. 1चम्मच हरा प्याज़
  16. 1 चम्मचलहसुन,
  17. 1/2 चम्मच टुकड़ों में कटा हुआ कालीमिर्च

कुकिंग निर्देश

25/30 मिनट
  1. 1

    एक पैन में पानी लें, इसमें नमक और आॅलिव आॅयल डालें और उबाल आने दें।
    नूडल्स डालें और पकने दें, अगर वह फ्रेश हो तो हल्का पकाएं और सूखे हो तो थोड़ा और पका लें।इसका पानी तुरंत निकाल लें और चलते पानी में ठंडा कर लें नूडल्स पूरी तरह ठंडे हो जाएंगे।नूडल्स में एक बड़ा चम्मच तेल डालें और अगर जरूरत पड़े तो नूडल्स को छलनी में ही छोड़ दें।

  2. 2

    एक छोटे बाउल में गार्निशिंग के लिए सिरके में हरी मिर्च को भिगोकर एक तरफ रख दें।
    अब एक बड़े पैन में तेल गर्म करें और इसमें लहसुन, अदरक-लहसुन का पेस्ट और प्याज़ डालकर तेज आंच पर भूनें।
    इसमें अब सेलेरी, लाल और हरी मिर्च के साथ गाजर डाले और अच्छे से भूनें।
    इसके बाद नमक, कालीमिर्च पाउडर, टोमाटोसॉस, चिली सॉस, सोया सॉस और सिरका सब्जियों में डालें। अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    इसमें नूडल्स डालें और अच्छे से मिलाएं जब तक यह पूरी तरह मिक्स न हो जाएं।
    लाल शिमला मिर्च और सिरके वाली हरी मिर्च को इस पर डालकर गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Garg
Anshi Garg @Anshi678
पर

Similar Recipes