होम मेड पिज़्ज़ा (homemade pizza recipe in Hindi)

Chunni
Chunni @cook_33548242

#bm

शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 2शिमला मिर्च
  2. 1प्याज़
  3. आवश्यकतानुसार गाजर हरी मिर्च बंद गोभी
  4. 1टमाटर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. स्वादानुसारलाल मिर्च, काली मिर्च,
  7. स्वादानुसारटोमेटो सॉस,ग्रीन सॉस,चिली फ्लेक्स
  8. 1 चम्मचमेयोनेज़

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक छोटी कटौरी मैदा लेगे उसमे थोड़ासा नमक डालेंगे फिरउसे मलेंगे आटे की तरहा फिर उसका डो बनके डखकर रखगे ताकि सॉफ्ट होजाये ज़ब से सॉफ्ट होजाये तो इसे रोटी की लोयी की तरहा गोल करके चकले पर बैलेंगे ऐसे |

  2. 2

    लोयी बनकर त्यार करके इसे ऐसे बैलेंगे |
    जब ये रोटी की तरहा बनके त्यार होजाये तो उसे गोल करके उसपर पिज़्ज़ा सॉस टोमेटो सॉस लगाये ओर मेंयोनिस भी लगाए |

  3. 3

    कुछ ऐसे जब ये त्यार होजाये तो उसपर हम कटी हुई सब्जियाँ डालेंगे ताकि इसको अच्छे से त्यार होसके तो इसपर हम नमक काली मिर्च लाल मिर्च चिली फ्लेक्स डालेंगे ताकि स्वाद अच्छा आये अब ये पूरा त्यार होचुका है तो उसे हम ओवन मे रखेंगे ताकि वो धीरे धीरे बने लगे |

  4. 4

    जब ये ओवन मे बनकर त्यार होजये तो उसे हम निकाल कर पलेटरखगे

  5. 5

    और फिर गरमा गरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chunni
Chunni @cook_33548242
पर

कमैंट्स

Similar Recipes