हरे धनिए की चटनी(hare dhaniye ki chatni recipe in hindi)

Pratibha2
Pratibha2 @Pratibha2
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 लोग
  1. 1कटोरा हरा धनिया
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 4हरी मिर्च
  5. टुकड़ाअदरक का
  6. 4लहसुन की कलियां
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1नींबू
  9. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम धनिए को अच्छे से साफ कर लेंगे और पानी से उसकी मिट्टी साफ कर लेंगे
    अब हम एक प्लेट में एक प्याज, 2 हरी मिर्ची,लहसुन की कलियां और एक अदरक का टुकड़ा लेंगे उन्हें अच्छे से साफ कर उसके टुकड़े कर लेंगे

  2. 2

    अब हम एक मिक्सर का जार लेंगे उसमें हम धनिया की सारी पत्तियां डाल देंगे और उसके ऊपर हम हरी मिर्ची अदरक का टुकड़ा लहसुन की कलियां टमाटर और प्याज़ कटा हुआ डालेंगे उसके बाद हम उसमे नमक स्वाद अनुसार हींग थोड़ा सा और नींबू का रस डालेंगे।

  3. 3

    अब हम मिक्सी के जार का ढक्कन बंद करके चटनी पीस लेंगे अगर चटनी गाढी है तो थोड़ा सा पानी मिलाएंगे आपकी चटनी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pratibha2
Pratibha2 @Pratibha2
पर

Similar Recipes