आलू बरबटी सब्जी (aloo barbati sabzi recipe in Hindi)

rajni
rajni @rajni30
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
3-4लोग
  1. 3 कटोरीबरबटी
  2. 2आलू
  3. 2टमाटर
  4. स्वादनुसारनमक
  5. 4-5 चम्मचतेल
  6. 1/2 चम्मचधानिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    बरबटी और आलू को बारीक़ काट ले और तेल मैं थोडासा रोस्ट करदे

  2. 2

    फिर प्याज़ को बारीक़ काट कर भूने जबतक कलर चेंज न हो भूने फिर हल्दी डालकर मिलाये

  3. 3

    अब बरबटी आलू को डाल दे फिर नमक और सूखे मसाले डालकर ढक दे थोड़े देर बाद जब पक जाये तोह धानिया पत्ती से गार्निश करे और सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
rajni
rajni @rajni30
पर

Similar Recipes