ममरा का लड्डू (mamra ka ladoo recipe in Hindi)

Monika Patel
Monika Patel @Monika_12

ममरा का लड्डू (mamra ka ladoo recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30/40 मिनट
15/20 टुकड़ा
  1. 250 ग्राममुरमुरे
  2. 250 ग्रामगुड़
  3. 2 बड़े चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

30/40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कडाही में घी डालकर गरम कर लें ।फिर उसमें गुङ डाल कर अच्छी तरह से चलाए।गैस को कम आच पर रखे ।जब गुङ अच्छी तरह से पिघल जाए तो गैस को तेज कर दे।

  2. 2

    लगातार चलाते रहे ।एक कटोरी में थोड़ा सा पानी डाल कर रखे ।फिर पानी में थोड़ा सा गुड डालकर चेक कर लें ।अगर गुड पानी में फैल जाये तो फिर गुड को थोड़ा सा और पका लें ।फिर पानी में डाल कर चेक करे कि गुङ एक जगह सिमट रहा है या नहीं ।जब गुङ एक जगह सिमट जाए तो गैस को बंद कर दे

  3. 3

    फिर उसमें थोड़ा थोड़ा करके मुरमुरे मिलाते जाये ।गुड में मुरमुरे को अच्छी तरह से मिला लें ।फिर जल्दी से हाथों में तेल लगा कर थोड़ा सा लेकर गोल आकार में लड्डू बना लेते हैं ।ध्यान रहे कि हमें गरम में ही सभी लडडू बनाने हैं ।गुड ठंडा हो जाये तो कडा हो जाता है ।

  4. 4

    इसी तरह से सभी लडडू को तैयार करते हैं ।अगर मिसरन ठंडा हो जाए तो कडाही को धीमी आंच पर थोड़ा देर के लिए रख ले और फटाफट लडडू तैयार कर लें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Patel
Monika Patel @Monika_12
पर

Similar Recipes