तड़का दाल (Tadka dal recipe in hindi)

Reeta rani
Reeta rani @cook_33691301

#fc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कपमूंग दाल
  2. 1 चम्मचअदरक
  3. 1 चम्मचलहसुन
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1हरा प्याज
  6. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  7. 2टमाटर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. स्वादानुसारलाल मिर्च
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचकाली मिर्च
  12. 1 चम्मचहल्दी
  13. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को धो कर भीगो देफिर उसको कूकर में डालें और उसमें पानी मिक्स करें नमक और हल्दी मिक्स करेंऔर व्हिस्ल लगाएं

  2. 2

    अदरक लहसुन प्याज़ हरी मिर्च धनिया पत्ती को काट लें और टमाटर को पीस लेंफिर पैन में घी गर्म करें और उसमे जीरा डालें और उसमें लहसुन डालें

  3. 3

    अब उसमें हरी मिर्च कऔर टमाटर डालें और उसको पकने देंसब उपर लिखे मसाले मिक्स करें

  4. 4

    दाल के उबल जाने पर उसकोमिक्स करे और धनिया पत्ती डालें

  5. 5

    फिर उसमें घी जीरा मिर्च का तड़का डालेंऔर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reeta rani
Reeta rani @cook_33691301
पर

Similar Recipes