खस्ता कचौड़ी (khasta kachori recipe in Hindi)

Shazia akhtar
Shazia akhtar @Shazia4

#FC

खस्ता कचौड़ी (khasta kachori recipe in Hindi)

#FC

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
चार लोग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 150 ग्रामउड़द की दाल
  3. 1 चुटकीखाना सोडा
  4. 1 किलोरिफाइंड ऑयल
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 बड़ा चम्मचपिसी सौंफ
  8. स्वादानुसारहींग
  9. 1 चम्मचपिसा धनियां
  10. 2 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कचौड़ी में भरने के लिए दाल तैयार करेंगे, तो सबसे पहले उड़द की दाल को 4 घंटे के लिए धोकर भिगो दें
    बाद में दाल को निकालकर फिर अच्छे से धोकर सारा पानी निकाल दे और उसे हल्का पीस ले

  2. 2

    फिर कड़ाई में 1 चमचा औइल डालें फिर जीरा डालें फिर पिसी हुई दाल ऊपर से पिसा धनियां नमक हींग सोडा सौंफ गरम मसाला ये सब दाल दें
    फिर उसको 2-3 मिनट तक भून ले
    अब आपकी कचौड़ी की दाल तैयार है

  3. 3

    अब मैदा माड़े, उसके लिए मैदा में नमक, ऑयल इतना डालें के मैदा को मुट्ठी में बंद करें तो लड्डू बन जाये फिर उसमें पानी डालके अच्छे से गूंथ लें फिर 1 घंटे के लिए उसे ढक कर रख दें

  4. 4

    अब कचौड़ी बनाये, मैदा की सारी लोई बना लें फिर लोई में 1 चम्मच दाल भरें फिर उसे हल्का सा बेलें ज्यादा पतला न करें सारी कचौड़ी ऐसे ही बेल लें

  5. 5

    अब कड़ाई में सेकने के लिए औइल गर्म करें और धीमी आंच पर सेकें औऱ हल्का ब्राउन होने तक सेकें लें फिर निकाल लें

  6. 6

    अब आपकी खस्ता कचौड़ी तैयार है ।
    अब आप इसे आलू की सब्जी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shazia akhtar
Shazia akhtar @Shazia4
पर

कमैंट्स

Similar Recipes