नमकीन जवे (namkeen jave recipe in Hindi)

Samishtha das
Samishtha das @cook_33512447
भारत

#bm

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीभुने हुए जवे
  2. 1आलू के छोटे-छोटे कटे हुए टुकड़े
  3. 2टमाटर कटे हुए
  4. 1/2 कटोरीमटर
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचसूखा धनिया
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचघी
  11. 2 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले जावे ले और उनको भूनें जबतक वह सुनहरे ना हो जाए

  2. 2

    कढ़ाई ले उसे गर्म करें और उसमें घी डालकर के जीरा भूने
    फिर उस में टमाटर डाल करके उनको भूनें

  3. 3

    जब यह टमाटर थोड़ा सा भून जाए तो इसके अंदर सारे मसाले डाले
    जब यह मसाले थोड़ा सा भी छोड़ दें तो इसमें पानी डालें

  4. 4

    जब पानी में थोड़ा सा उबाल आ जाए तो इसके अंदर जो हमने सब्जियां ली है आप अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी ले सकते हैं इसमें मटर, शिमला मिर्च, आलू यह सब डालें

  5. 5

    अब इसे ढक करके 10 मिनट के लिए रख दें
    जब यह सब्जियां थोड़ी सी गल जाएं तो इसके अंदर भुने हुए जवे डाल दें

  6. 6

    और इससे मंदी आज पर रख 10 मिनट के लिए ढककर रख दें
    अब गैस बंद कर दें और इसे 5 मिनट तक ढके रहने दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Samishtha das
Samishtha das @cook_33512447
पर
भारत

कमैंट्स

Similar Recipes