मिनी समोसा (mini samosa recipe in Hindi)

Nidhi lohani
Nidhi lohani @cook_33579218

#fc

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 कपतेल
  3. 1 छोटा चम्मचशक्कर
  4. 1 छोटा चम्मचनमक
  5. 2 कपउबले आलू
  6. 1/2 कपमटर
  7. 1 बड़ा चम्मचतेल
  8. 1/4 चम्मचहींग
  9. 1 छोटी चम्मचखड़ा धनिया
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1 चम्मचसौंफ
  12. 1 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचचाट मसाला
  14. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  15. 1/4 चम्मचनींबूका सत
  16. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  19. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैदा में तेल, नमक, शक्कर डालकर न ज़्यादा सख़्त और न ज़्यादा नरम आटा लगाए।

  2. 2

    एक कढाई में तेल गरम करें, औरसौंफ, हरी मिर्च खड़ा धनिया और सारे मसाले मिक्स करें। फिर उबले हुए आलू को मसलकर डालें, और अच्छे से मिक्स करें। ऊपर से काट कर हरा धनिया डालें, आलू का मसाला तैयार हैं।

  3. 3

    अब मैदा में से एक लोई लें, और बेले, पूरी से थोड़ी बड़ी। बीच में से काटे, और कौन जैसा बनाए, किनारों पर पानी लगाए, और उसमें आलू का मसाला भरें। और पानी की सहायता से मुँह बंद करें। इसी तरह सारे समोसे बनाए।

  4. 4

    एक कढाई में गरम तेल करें। और समोसों को डाले, और मिडियम ऑच पर तले। मिनी समोसे तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nidhi lohani
Nidhi lohani @cook_33579218
पर

Similar Recipes