दही वाले आलू (dahi wale aloo recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#ws1
दही वाले आलू सभीको पसंद होती है और यह ठण्ड और गर्मी कभी भी बना और खा सकते हैँ| यह सब्जी मैंने कुछ अलग तरीके से बनाई है|

दही वाले आलू (dahi wale aloo recipe in Hindi)

#ws1
दही वाले आलू सभीको पसंद होती है और यह ठण्ड और गर्मी कभी भी बना और खा सकते हैँ| यह सब्जी मैंने कुछ अलग तरीके से बनाई है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
3लोग
  1. 4-5आलू
  2. 1/4 कपकाजू
  3. 1 चम्मच तरबूज के बीज
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 1छोटी हरी मिर्च
  6. 11/2 चम्मच नमक
  7. 1 चम्मच कश्मीरी लालमिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  11. 1 चम्मचहरा धनिया
  12. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  13. 1/2 चम्मच काला नमक
  14. 1/2 चम्मच जीरा
  15. 1 छोटी चम्मच सरसों का ऑयल

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    आलू को धोकर छील ले|छोटे टुकड़ों में काटें और पानी में 10मिनट उबला करें आलू 85परसेंट तक पक जाने चाहिए|आलू को छलनी में रखे जिससे उनका पानी निकल जाये|

  2. 2

    सरसों का ऑयल धुआँ निकलने तक गर्म करें|थोड़ा ठंडा होने दे|अब 1/2टीस्पून कश्मीरी लालमिर्च पाउडर,1/2टीस्पून नमक,1/2टीस्पून धनिया पाउडर, काला नमक और कसूरी मेथी डाले अच्छी तरह ऑयल में मिला दे और आलू में मिला दे|10मिनट ढक कर रखे|

  3. 3

    तरबूज के बीज और काजू को पानी में पानी में सॉफ्ट होने तक उबला करें|मिक्सी में काजू और तरबूज के बीज पीस कर स्मूथ पेस्ट बना ले|

  4. 4

    काजू के पेस्ट मेंदही मिलाकर अच्छी तरह 1-2मिनट व्हिस्कर से व्हिस्क करें बाकी बचा हल्दीपाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर मिला ले|मैरीनेट किये हुए आलू क्रिस्पी होने तक दोनों तरफ शैलो फ्राई करें|नॉन स्टिक कढ़ाई में 1टीस्पून ऑयल डाले|जीरा डाले|जीरा तड़कने पर काजू दही का पेस्ट डाले और लगातार चलाते हुए थोड़ा थिक होने तक पकाये|

  5. 5

    अब नमक डाले और शैलो फ्राई किये हुए आलू मिलाये|1-2मिनट धीमी
    गैस पर पकाये|गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें|चपाती या परांठे के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes