दलिया की मसाला खिचड़ी (daliya ki masala khichdi recipe in Hindi)

Kamini Pandey
Kamini Pandey @kamni
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीदलिया
  2. 2आलू
  3. 2टमाटर
  4. 1प्याज
  5. आवश्यकतानुसार मटर
  6. 2 हरी मिर्च
  7. आवश्कतानुसारहरी धनिया
  8. स्वादानुसारजीरा
  9. आवश्यकतानुसारहल्दी
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसारपिसी हुई धनिया
  12. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दलिया की खिचड़ी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है ।सबसे पहले दलिया भून लेंगे और आलू टमाटर धनिया मिर्च प्याज़ काट लेंगे

  2. 2

    अब गैस पर कुकर रखेंगे जब कुकर गर्म हो जाये तब उसमें जीरा डालें और जीरा भुन जाए तब प्याज़ और हरी मिर्च डाल देंगे जब प्याज़ भुन जाए तब उसमें टमाटर डाल देंगे टमाटर गल जाए तब उसमें सभी मसाले डाल देंगे,साथ मे आलू मटर भी डाल देंगे और चम्मच से चला देगें फिर उसमें भुना हुआ दलिया डाल देंगे ।

  3. 3

    और कुकर बंद कर देंगे जब कुकर में 2 सीटी बज जाए तब गैस बंद कर देंगे कुछ देर बाद कुकर खोल के देख लेंगे और खिचड़ी बन जाने के बाद उसमें कटा हुआ हरा धनिया डाल कर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kamini Pandey
पर

कमैंट्स

Similar Recipes