भरवां मिर्च (bharwa mirch recipe in Hindi)

Ruchi Sharma
Ruchi Sharma @cook_33721897

भरवां मिर्च (bharwa mirch recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
1/2 किलो
  1. 500 ग्राममोटी मिर्ची
  2. 4आलू
  3. 1 चम्मचहल्दी बापाउडर
  4. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर
  5. 1अमचूर पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2प्याज़
  8. 2 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  9. 2हरी मिर्ची
  10. आवश्यकता अनुसार लहसुन का पेस्ट
  11. आवश्यकता अनुसार ऑयल

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सब मिर्ची को अच्छे से साफ कर के धो लेना हैं और मिर्ची के बिच से कट लगा देंगे और अंदर के मिर्ची के बीज निकाल देंगे आलू को उबाल लेंगे प्याज़ को कट कर लेंगे

  2. 2

    अब एक बाउल लेना हैं उसमे आलू को मैस कर लेना हैं फिर इसमें प्याज़ हरी मिर्ची कट कर के डाल देना हैं फिर मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचूर पाउडर,भुना हुआ जीरा पाउडर,नमक डाल देना हैं और मिला लेना हैं

  3. 3

    अब चोखा को मिर्ची मे भर लेना हैं ऐसे सभी मिर्ची मे भर लेना है

  4. 4

    अब एक पैन लेना हैं उसमे ऑयल को डाल देना हैं गरम हो जाएं तो जीरा और अजवाॉइन डाल देना हैं फिर मिर्ची को डाल कर शेक लेना हैं 5-7 मिनट मे पक जाता हैं

  5. 5

    भरुआ मिर्ची तैयार हैं इसे सर्व करें चावल या रोटी के साथ गरमा गरम भरुआ मिर्ची को

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Sharma
Ruchi Sharma @cook_33721897
पर

Similar Recipes