हनी चिल्ली पोटैटो ( honey chilli potato recipe in Hindi_

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
आठ सर्विंग
  1. 600 ग्रामआलू
  2. 4 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  3. 2 चम्मचसोया सॉस
  4. 2 चम्मच चिली सॉस
  5. 11/2 चम्मच टमाटर केचप
  6. 1 चम्मच शहद
  7. 14सफेद तिल
  8. 1 चम्मच नमक
  9. 1 चम्मच काली मिर्च
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  11. 2 चम्मचसिरका
  12. 1 बड़ा चम्मच तेल
  13. 1012कली लहसुन
  14. 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  15. 1बड़ा हरा प्याज
  16. 4हरी मिर्च
  17. 1 शिमला मिर्च
  18. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    आलू को लंबा-लंबा फ्रेंच फ्राइज जैसा काट लेंगे उसमें कॉर्नफ्लोर डालकर हाथों से अच्छे से मिला देंगे ज्यादा सूखा लगे तो एक दो चम्मच पानी डाल सकते हैं

  2. 2

    गरम तेल में आलू को थोड़ा क्रिस्पी होने तक फ्राई कर ले

  3. 3

    शिमला मिर्च को भी लंबाई में काट लें हरी प्याज़ को बारीक काट लें पैन में तेल गर्म करें सफेद तिल अदरक लहसुन डालें शिमला मिर्च प्याजडालकर 2 मिनट तक साते करें

  4. 4

    सूखे मसाले तथा सॉसेज डालकर अच्छे से मिलाएं 2 मिनट तक पकाएं फिर गैस बंद कर दें उसके बाद उसमें शहद डालें अच्छे से मिलाएं

  5. 5

    अब तले हुए आलू डाल कर अच्छे से मिलाएं और आखरी में सिरका डालकर अच्छे से मिलाएं

  6. 6

    गरमा गरम हनी चिल्ली पोटैटो सर्व करे

  7. 7

    इसका खट्टा मीठा तीखा स्वाद सभी को पसंद आता है वीकेंड स्पेशल रेसिपी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes