छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

Aanya ratore
Aanya ratore @Aanya08

#CB

छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

#CB

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार से पांच लोगों
  1. (छोले बनाने के लिए)
  2. 1/2 किलोछोले
  3. 1 चम्मचचाय पत्ती पोटली बनाने के लिए)ऑप्शनल है
  4. 2प्याज बारीक कटे हुए
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  6. 4टमाटर
  7. 8हरी मिर्च
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1 चुटकीभर हींग
  10. 1 चम्मचनमक
  11. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  12. 1/2 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1 बड़ा चम्मचतेल
  17. (भटूरे बनाने के लिए)
  18. 2 कपमैदा
  19. 11/2 कपआटा
  20. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  21. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  22. 4 चम्मचदही
  23. 1 चम्मचघी
  24. आवश्यकतानुसार हल्का गुनगुना पानी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    छोले को रात भर भिगा देगेऔर सुबह कुकर में छोले,पानी,आधा चम्मच नमक और एक चम्मच चाय की पोटली बनाकर उसे उबालेंगे ।

  2. 2

    तड़का लगाने के लिए एक पैन में तेल लेंगे और उसमें हींग और जीरा डालेंगे फिर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ और अदरक, हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह प्याज़ को गोल्डन होने तक भूनेगे

  3. 3

    फिर उसमें नमक, कश्मीरी लाल मिर्च, काली मिर्च पाउडर, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर डालकर अच्छी तरह से चलाएंगे ।जब मसाले में से तेल ऊपर आने लगे तब उसमें छोले मिला कर10 मिनट तक चलाएंगे और फिर उसमें उबले छोले का पानी डालकर 10 से 15 मिनट तक खुला पक आएंगे लीजिए गरमा गरम छोले तैयार हैं

  4. 4

    भटूरे बनाने के लिए__एक बड़े बर्तन में दो कप मैदा,एक कप आटा और उसमें आधा चम्मच नमक,आधा चम्मच बेकिंग पाउडर, आधा चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा,चार चम्मच दही,एक चम्मच घी डालकर अच्छी तरह दोनों हाथों से मिक्स करेंगे और उसे हल्के गुनगुने पानी से सॉफ्ट आटा मलेंगे और फिर आटे को आधा घंटा ढककर रखेंगे

  5. 5

    फिर घी के हाथ से उसकी छोटी-छोटी लोई बनाएंगे और उसे बेलकर गरम तेल में गरमा गरम भटूरे तलेंगे ।

  6. 6

    गरमा गरम छोले भटूरे तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aanya ratore
Aanya ratore @Aanya08
पर

कमैंट्स

Similar Recipes