सूखे आलू (sukhe aloo recipe in Hindi)

Priyanka
Priyanka @Priyanka11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 4उबले आलू छोटे टुकड़ो में कटे हुए।
  2. 2 बड़े चम्मचदेसी घी
  3. 20 ग्रामहरा धनिया बारीक कटा हुआ।
  4. 2हरा मिर्चा बारीक कटा हुआ।
  5. छोटा चम्मचजीरा
  6. छोटा चम्मचलाल मिर्च।
  7. छोटा चम्मचधनिया पाउडर।
  8. 1 छोटा चम्मचहल्दी।
  9. 1 छोटा चम्मचनमक।
  10. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला।
  11. 1/4 छोटा चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कड़ाही को तेज़ आँच पर गैस पर रखे।
    अब उसमें घी डाले, हल्का गरम होने पर उसमें पहले हींग फिर जीरा और गरम मसाला लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर व हल्दी पाउडर मिलाए डाले।

  2. 2

    आलूऔर नमक डाले और करछुल से चलाए
    15 मिनिट के लिए गैस पर रखे, और थोड़ी थोड़ी देर में चलाए।

  3. 3

    अब हरी धनिया व हरी मिर्च मिलाए।

  4. 4

    2 मिनिट के लिए और गैस पर रखे।
    आपके सूखे आलू की सब्जी तैयार है
    गरम गरम परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka
Priyanka @Priyanka11
पर

Similar Recipes