भेलपूरी (Bhelpuri recipe in hindi)

Manya garg
Manya garg @cook_35282268
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 50 ग्राममुरमुरे
  2. 50 ग्रामचना दाल
  3. 1आलू उबला हुआ
  4. 1टमाटर
  5. 1प्याज
  6. आवश्यकतानुसार इमली की मीठी चटनी
  7. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  8. 1 चम्मचचाट मसाला
  9. 2 चुटकीकाला नमक
  10. 5 चम्मचबारीक सेब नमकीन
  11. 2हरी मिर्च कटी हुई
  12. थोड़ी मिक्स दालनोठ
  13. आवश्यकतानुसार बारीक कटा हरा धनिया
  14. 4-5पापड़ी
  15. 1नीबु का रस

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    पहले टमाटर ओर प्याज़ काट ले ओर उबला आलू भी मैश कर ले

  2. 2

    ओर पापड़ी क्रिस कर ले। अब मुरमुरे एक बर्तन में करे ओर सब दालमोठ डाले। प्याज,टमाटर, आलू डाले दो चम्मच हरी चटनी दो चम्मच मीट्टी चटनी मिक्स करे।

  3. 3

    हरा धनिया डालो। चाट मसाला ओर काला नमक मिक्स करे ओर अच्छे से सब मिक्स करे ओर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manya garg
Manya garg @cook_35282268
पर

Similar Recipes