रबड़ी ( rabri recipe in Hindi

Tiya Malhotra
Tiya Malhotra @TiyaMalhotra
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
2लोग
  1. 300मिली दूध
  2. 2 चम्मचताजी मलाई
  3. 1नारियल की मलाई
  4. 2 चम्मचदूध पाउडर
  5. 2 चम्मचकंडेंस्ड मिल्क
  6. 2 चम्मचशक्कर दो छोटी इलायची
  7. आवश्यकतानुसार कटे हुए ड्राई फ्रूट्स काजू किशमिश पिस्ता

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    नारियल की मलाई शक्कर दूध पाउडर कंडेंस्ड मिल्क को इकट्ठा मिक्सी में पीस लें

  2. 2

    एक पैन में दूध मलाई को गर्म करें और उससे 10 मिनट तक उबलने दें जिससे यह गाढ़ा हो जाए

  3. 3

    अब इसमें पीसी हुई नारियल की मलाई वाला मिश्रण डाल दें और अच्छे से मिलाएं और लगातार चलाते हुए पकाए।

  4. 4

    इसमें इलायची पाउडर तथा कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और थोड़े से छोटे-छोटे टुकड़े नारियल मलाई के डाल कर अच्छे से मिलाएं और दो-तीन मिनट तक पकाएं कटे हुए नारियल मलाई के टुकड़ों गुलाब की सूखी पंखुड़ियोंतथा ड्राई फ्रूट से सजाएं

  5. 5

    आपके स्वादिष्ट रबड़ी खाने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tiya Malhotra
Tiya Malhotra @TiyaMalhotra
पर

Similar Recipes