चाॅकलेट रवा केक (Chocolate rava cake recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#fm3
बच्चों को केक बहुत पसंद होते हैं और आप इसे कभी भी बनाएं यह झट से खत्म भी हो जाते हैं । आज मैंने बनाया रवा चाॅकलेट केक आप भी बनाएं और बताएँ की यह कैसी बनी है ।

चाॅकलेट रवा केक (Chocolate rava cake recipe in Hindi)

#fm3
बच्चों को केक बहुत पसंद होते हैं और आप इसे कभी भी बनाएं यह झट से खत्म भी हो जाते हैं । आज मैंने बनाया रवा चाॅकलेट केक आप भी बनाएं और बताएँ की यह कैसी बनी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कपरवा
  2. 1 कपचीनी
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/4 कपरिफंइड तेल
  5. 4 चम्मचकोको पाउडर
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  8. 1 चम्मचवनीला ऐसेस
  9. 1चुटकीनमक
  10. 2 चम्मचसिरका
  11. 1/2 कपदूध

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले रवा को मिक्सर ग्राइंडर में महीन पीस लें ।

  2. 2

    अब एक बाउल में दही और चीनी पाउडर मिला ले और अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  3. 3

    अब केक टिन टिन में घी लगा कर मैदा छिडक दे। कुकर में नमक डाल कर उसमे एक रिंग रख के प्री हीट होने दे ।

  4. 4

    अब दही चीनी मिक्सर में रवा, कोको पाउडर, वनीला ऐसेस, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, सिरका, रिफंइड तेल नमक डाले और थोड़ा थोड़ा दूध मिलाकर कर बैटर बना ले ।

  5. 5

    अब तैयार बैटर को केक टिन में डाले और टैप करे । केक टिन को कुकर में रखे और मध्यम आंच पर 30-35 मिनट तक बेक करने के लिए रख दें ।

  6. 6

    केक को टूथपिक की सहायता से चेक करे यदि टूथपिक साफ है तो केक बेक हो नहीं तो 5-10 के लिए केक को और बेक करे ।

  7. 7

    केक टिन को कुकर से निकाल ले । ठंडा होने दे ठंडा होने पर केक को डि मोल्ड करे । रवा चाॅकलेट केक तैयार है
    ।प्लेट में निकाले और सर्व कीजिए मैंने केक को सिर्फ व्हाइट रोज़ से डेकोरेशन किया है ।

  8. 8

    इसे सर्व कीजिए । बच्चों का पसंदीदा केक तैयार है । एंजॉय करे ।

  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes