इंस्टेंट टोमैटो डोसा (instant tomato dosa recipe in Hindi)

Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोग
  1. 4टमाटर मध्यम आकार के कटे हुए
  2. 4सुखी साबुत लाल मिर्च_
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 1/2 कपचावल का आटा
  5. 1/2 चम्मच अदरक कुटी हुई
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1प्याज बड़ा बारीक कटा हुआ
  10. 1/4 चम्मचहींग
  11. 1/4 कपगेहूं का आटा

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक मिक्सी में टमाटर, सूखी साबुत लाल मिर्च,अदरक,हींग को पीस कर एक पेस्ट बना ले।अब एक बाउल में निकाल ले।

  2. 2

    अब इसमें सूजी,चावल का आटा,गेहूं का आटा,प्याज,नमक,हरा धनिया,जीरा डालकर सबको अच्छी तरह मिलाएं।और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर दूध जैसा पतला घोल बना ले।

  3. 3

    अब एक पेन ले और थोड़े तेल से ग्रीस करे।और कटोरी की सहायता से पेन के कोने से घोल डालकर गैस कम कर दे।ध्यान रहे गैस को पहले तेज आंच करके पेन गरम करे फिर धीमी आंच पर रखें।

  4. 4

    अब गोल्डन होने तक सेंक लेे।और उपर चटनी लगाकर चारो कोनों से पेन से हटा कर एक प्लेट में निकाल ले और सर्व करे।आपका क्रिस्पी इंस्टेंट टोमैटो डोसा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
पर

Similar Recipes