भेल (bhel recipe in Hindi)

Bhumi Goyal
Bhumi Goyal @Bhumi010

#kg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपमुरमुरा
  2. 1/2प्याज, बारीक कटा हुआ
  3. 1/2आलू, उबला और छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  4. 3पपड़ी, टूटी हुई
  5. 3 छोटी चम्मचमिश्रण/मिक्सचर नमकीन
  6. 2 छोटी चम्मचतली हुई मूंगफली
  7. 2 चम्मचटमाटर, बारीक कटा
  8. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  9. 1/4 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचनमक
  11. 3 चम्मचइमली चटनी
  12. 2 चम्मचहरी चटनी
  13. 1नींबू का रस
  14. 2 चम्मचसेव
  15. 1 चम्मचधनिया, बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में 2 कप मुरमुरा लें। अगर ये कुरकुरा नहीं है, तो मुरमुरा को सूखा भूनें।
    अब इसमें ½ प्याज, ½ आलू, 3 टूटी हुई पपड़ी, 3 टेबलस्पून मिक्सचर और 2 टेबलस्पून भुनी हुई मूंगफली डालें।

  2. 2

    इसमें 2 टेबलस्पून टमाटर, ½ टीस्पून चाट मसाला, ¼ टीस्पून मिर्च पाउडर और ¼ टीस्पून नमक भी डालें।
    अब इन सभी को अच्छे से मिलाएं।
    इसके बाद 3 टेबलस्पून इमली चटनी, 2 टेबलस्पून हरी चटनी और 1 टीस्पून नींबू का रस डालें।

  3. 3

    अब इसे अच्छे मिलाएं और ध्यान दें कि मुरमुरा नर्म ना हो।
    इसमें 2 टेबलस्पून सेव डालें और अच्छे से मिलाएं।
    अंत में भेल पूरी में कुछ टूटी हुई पपड़ी डालकर और प्याज, धनिया से सजाकर इसका आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhumi Goyal
Bhumi Goyal @Bhumi010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes