गुजराती कढ़ी (gujarati kadhi recipe in Hindi)

Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
Pune

#dd4 खट्टी मीठी गुजराती दही खाने में बहुत टेस्टी लगती है।

गुजराती कढ़ी (gujarati kadhi recipe in Hindi)

#dd4 खट्टी मीठी गुजराती दही खाने में बहुत टेस्टी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2/3 लोग
  1. 2 बड़े चम्मचबेसन
  2. 2 कपखट्टा दही
  3. 2हरी मिर्च
  4. 5/6करी पत्ता
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचराई
  7. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  8. 1दालचीनी
  9. 2लौंग
  10. 2 चुटकीहींग
  11. 1बड़ी चम्मच चीनी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चुटकीहल्दी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    दही को अच्छी से फेंटे जब तक वह स्मूद न हो जाए, इसमें बेसन मिलाएं, इसे दोबारा अच्छे से फेंटें ताकि यह स्मूद हो जाए।

  2. 2

    गैस पर कड़ाही में तेल या घी गर्म करें।
    फिर इसमें राई, जीरा, करी पत्ता और साबुत लाल मिर्च डालें। इसके बाद दालचीनी और लौंग डाले फिर हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालें। थोड़ी देर चलाए।

  3. 3

    अब तड़के में बेसन-दही का मिक्सचर डाले कढ़ी में उबाल आने तक इसे चलाते रहें।
    जब कढ़ी में उबाल आ जाए तो आंच धीमी करें। अब इसमें नमक और चीनी डालकर 15 से 20 मिनट तक पकाएं।

  4. 4

    कढ़ी अच्छी तरह पक जाए तो गैस बंद कर दे। तैयार हो गई गुजराती कढ़ी।
    इसे धनिया पत्ती से सजा सकते है ।
    रोटी व चावल के साथ खाने में काफी टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
पर
Pune
Test jo dil ko chhu jaye
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes