वेजिटेबल दलिया (vegetable daliya recipe in Hindi)

Nanu Dat
Nanu Dat @cook_35624319

वेजिटेबल दलिया (vegetable daliya recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1बाउल दलिया
  2. 2प्याज
  3. 8-10लहसुन की कलियां
  4. 1/2चुकंदर
  5. 1गाजर
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1टमाटर
  8. 4 चम्मचघी
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1/2बाउल मूंग दाल
  12. 1/2 कपफ्रेश तुअर दाने
  13. 1/4 कपमटर दाने
  14. 1/4बाउल मेथी भाजी
  15. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1 चम्मचआचार मसाला
  17. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1 चम्मचगरम मसाला
  19. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंग दाल को अच्छी तरह धो कर भिगोले अब प्याज,गाजर,टमाटर,चुकंदर ओर लहसुन को बारीक काट ले अब एक कूकर में घी गरम करके उसमे राई और जीरा डाले अब हल्दी पाउडर डाल कर मिक्स करे ओर उसमे प्याज, लहसुन,चुकंदर,टमाटर सब को डाल कर अच्छे से भुने अब उसमे दलिया डाल कर फिर से भुने

  2. 2

    अब उसमे मूंग दाल डाले ओर मिक्स करे अब नमक लाल मिर्च पाउडर,आचार मसाला,गरम मसाला डाल कर मिक्स करे

  3. 3

    अब उसमे मटर दाने,तुअर दाने मेथी भाजी ओर पानी डाल कर 3 विसल लगाए

  4. 4

    अब कूकर ठंडा होने पर सर्विंग बाउल में निकाल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nanu Dat
Nanu Dat @cook_35624319
पर

Similar Recipes