सामग्री

10मिनट
2लोग
  1. 1गिलास दूध
  2. 2 चम्मचक्रीम
  3. 2 चम्मचचीनी
  4. 1 चम्मचकॉफी पाउडर

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    एक गिलास ठंडा दूध ले उसको मिक्सी जार में डालें उसके बाद उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर डाल ले आप चाहे तो उसकी मात्रा बढ़ा या कम कर सकते हो

  2. 2

    अब मिक्सी जार में दो चम्मच चीनी डालें दो चम्मच क्रीम डालें इससे कॉफी क्रीमी व थीकी बनती है

  3. 3

    अब मिक्सर को 2 मिनट के लिए चला दे आप चाहे तो इसमें आइस क्यूब डाल सकते हैं और मैंने यहां पर नहीं यूज की है उसके बाद आपकी झटपट कॉफी तैयार है

  4. 4

    अब आप इसको कप में डालकर चोको पाउडर डाल के ठंडा ठंडा सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Bani singh
Bani singh @Banisingh
पर

Similar Recipes