हॉट कॉफ़ी (hot coffee recipe in Hindi)

Nanu Dat
Nanu Dat @cook_35624319
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्रामफुल क्रीम दूध
  2. 3 चम्मचचीनी या स्वाद अनुसार
  3. 2कॉफी पैकेट
  4. आवश्यकतानुसार ड्रिंकिंग चॉकलेट पाउडर

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को फ्रायपन में उबालने रखेंगे चौथाई गिलास दूध रोक लेंगे उसमें कॉफी डाल कर चम्मच से मिक्स करेंगे।

  2. 2

    दूध में उबाल आने पर चीनी डाल देंगें।
    दूध में मिक्स कॉफी को भी डाल देंगे और उबाल आने देंगे।

  3. 3

    अब गरम कॉफी को ग्राइंडर से मिक्स करेंगे दो-तीन मिनट तक इससे उसमें खुद झाग बना जाएंगे और कॉफी स्वादिष्ट बनेगी।

  4. 4

    कॉफी को दोबारा गर्म करेंगे और कप में डालकर ऊपर से को को ड्रिंकिंग पाउडर डालकर कॉफी को गरमागरम सर्व करेंगें।विंटर में गरमा गरम कॉफी पीने का आनंद ही अलग है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nanu Dat
Nanu Dat @cook_35624319
पर

Similar Recipes