मैगी (Maggi recipe in hindi)

JoAnn Garg
JoAnn Garg @Joann111
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 पैकेट मैगी
  2. 1प्याज
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1टमाटर
  5. 2 चम्मचमटर
  6. 2 चम्मचमैगी मसाला
  7. स्वादानुसारमिर्ची पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्कतानुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटर को हल्का उबाल ले ताकि मैगी में आसानी से पक जाये |
    गैस पे पैन चढ़ाये और गरम हो जाने पे उसमे तेल डाले |

  2. 2

    फिर उसमे टमाटर डालकर अच्छी तरह से भुने |
    थोड़ी देर पकने के बाद जब मटर भून जाये तो उसमे मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर मैगी मसाले और हल्का नमक डालकर भुने |
    फिर उसमे इतना पानी डालें जिसमे मैगी पूरी तरह से पानी के अंदर हो |

  3. 3

    उसके बाद गैस बंद करे और मैगी को किसी कटोरे में निकाल दे |और यहाँ पे आपकी यम्मी-यम्मी मैगी रेडी हो गयी | इसे खुद खाये और दुसरो को भी खिलाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
JoAnn Garg
JoAnn Garg @Joann111
पर

Similar Recipes