चीला (Cheela recipe in hindi)

Monisha
Monisha @Monisha058
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपमक्के का आटा
  2. 1/4 कपसूजी
  3. 1गाजर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1 छोटाटमाटर
  6. 1प्याज
  7. 1हरी मिर्च
  8. 3-4बीन्स
  9. 1/4 कपहरी मटर के दाने
  10. 1 चम्मचकटा हरा धनिया
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1/2नींबूका रस
  13. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचअदरक
  15. आवश्यकता अनुसार पानी
  16. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियों को धो कर चॉपर से बिलकुल बारीक चोप कर लें.अब एक बड़े बाउल में मक्के का आटा लें उसमे नमक डाल कर मिला लें

  2. 2

    अब सूजी डालें मिलाएं और कटी हुयी सारी सब्जियों को आटे में डालें और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर अच्छे से मिला लें और पतला बैटर बना लेंअब बैटर में लाल मिर्च पाउडर, नींबूका रस मिला कर 10 मिनट के लिए रखें

  3. 3

    10 मिनट क बाद नॉन स्टिक तवे या पैन को गरम करें उसमे 1बड़ा चम्मच बैटर डालें और उसको फैला लें

  4. 4

    अब थोड़ा थोड़ा चीले पर तेल डालें और मध्यम आंच पर एक तरफ से शेक लेंजब चीला एक तरफ से सिक जाये तोह सावधानी से उसको पलटे से पलट लें

  5. 5

    दूसरी तरफ से भी थोड़ा तेल लगा कर अच्छे से शेक लें.ऐसे ही सारे चीले बना लें और गरम गरम चटनी सॉस के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monisha
Monisha @Monisha058
पर

कमैंट्स

Similar Recipes