मोमोज (momos in recipe Hindi)

Mohan Desai
Mohan Desai @Mohan23
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
दो लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपबंदगोभी कद्दुकस किया हुआ
  3. 2 कपसोया बड़ी फुलाकर निचोड़कर मिक्सी में दरदरा ग्रांइड किया हुआ
  4. 1 कपगाजर कद्दुकस किया हुआ
  5. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 इंचअदरक कद्दुकस किया हुआ
  7. 6-8लहसुन की कली कटी हुई
  8. 4-6हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 10-12काली मिर्च कुटी हुई
  10. 1 चम्मचसोया साॅस
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    अब एक पैन में तेल र्गम कर प्याज,लहसुन,हरी मिर्च,अदरक डालकर भुनेगें!

  2. 2

    फिर तेज आंच पर बंदगोभी, गाजर और सोया बड़ी डालकर पारर्दशी होने तक भुनेगें!

  3. 3

    अब आंच से हटाकर इसमे काली मिर्च, सोया साॅस, र्गम मसाला और नमक मिला लें!

  4. 4

    अब गुथे हुये आटे का छोटा-छोटा लोई बना लें
    अब लोई को पूरी की तरह पतला बेल लें,और उसके किनारों को गीला कर लें

  5. 5

    और बीच में थोड़ी भरावन भरें!
    अब किनारों में प्लेटी डालते हुए मोमोज का शेप दें बाकी बचे लोई को भी भरकर तैयार कर लें!

  6. 6

    10-12मिनट स्टीम देने के बाद र्गमार्गम मोमोज तैयार है,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mohan Desai
Mohan Desai @Mohan23
पर

Similar Recipes