पनीरी मैंगो डिलाइट

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#mic #week1
ये रेसीपी मेरी लाइव रेसीपी है
आज मैने मैंगो डिलाइट में कुछ नया ट्राय किया और पनीरी मैंगो डिलाइट बनाया है जो बहोत ही टेस्टी ओर यम्मी बना है आप भी ट्राय करे

पनीरी मैंगो डिलाइट

#mic #week1
ये रेसीपी मेरी लाइव रेसीपी है
आज मैने मैंगो डिलाइट में कुछ नया ट्राय किया और पनीरी मैंगो डिलाइट बनाया है जो बहोत ही टेस्टी ओर यम्मी बना है आप भी ट्राय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 3केसर आम(आपके पसंद के कोई भी मीठे आम)
  2. 500 ग्रामफूल फेट मिल्क
  3. 1/2 कपचीनी (कम या ज्यादा ले सकते हैं)
  4. 3-4केसर के धागे
  5. 70 ग्रामपनीर
  6. 2 चमचकस्टर्ड पाउडर
  7. 4 चमचकाजू बादाम पिस्ता की कतरन
  8. 2 चमचपीसी हुई चीनी
  9. 1 चमचमैंगो इमेल्शंस एसेंस
  10. 1/6 चमचऑरेंज फूड क्लर
  11. सर्विंग के लिए..
  12. आवश्यकता अनुसारकाजू बादाम और पिस्ते
  13. आवश्यकता अनुसारआम के टुकड़े
  14. आवश्यकता अनुसारचेरी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मिल्क को गरम करे एक उबाल आने पर उसने कस्टर्ड पाउडर को ठंडे मिल्क में पिगाल कर डाले ओर फिर से उबाले अब उसमे चीनी डाले ओर थोड़ा गाढ़ा हो जाए तब तक उबाले

  2. 2

    अब उसमे ऑरेंज फूड क्लर और केसर के धागे डाले ओर उबाले अब गेस बंध करे ओर फिर उसमे मैंगो इमेल्शन्स एसेंस डाले ओर उसे ठंडा होने को रख दे

  3. 3

    अब मैंगो को काट कर ब्लेंडर से पल्प निकल ले अब अब पनीर को मसाला कर उसमे पीसी हुई चीनी ओर मैंगो इमेल्शन्स एसेंस डाले ओर अच्छे से मसाला कर अपनी पसंद के शेप दे

  4. 4

    अब कस्टर्ड में बादाम,काजू और पिस्ता डाले ओर मिक्स करे अब मैंगो पल्प में ये कस्टर्ड डाले ओर अच्छे से मिक्स करे अब पनीर को कद्दूकस करके डाले ओर मिक्स करे

  5. 5

    अब आप इस पनीरी मैंगो डिलाइट को ठंडा करे ओर गिलास में सबसे पहले थोड़ा पनीरी मैंगो डिलाइट डाले उसके ऊपर पनीर के बॉल्स रखे फिर से उसके ऊपर पनीरी मैंगो डिलाइट डाले ओर ऊपर से पनीर बॉल्स,उसके ऊपर आम के टुकड़े फिर काजू बादाम पिस्ता डाले ओर लास्ट में चेरी डाले ओर ठंडा ठंडा सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes