मसाला भिंडी (masala bhindi recipe in Hindi)

Manoj gokhale
Manoj gokhale @cook_35989311

मसाला भिंडी (masala bhindi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
  1. 500 ग्रामभिंडी
  2. 2प्याज
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1 बड़ा चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  10. 1 चम्मचहींग
  11. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    भिंडी को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
    प्याज को चोप कर ले।

  2. 2

    कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल डालकर गर्म करें और उसमें हल्दी,हींग,जीरा डालकर बघार करें अब भिंडी डालकर 5 से 7 मिनट तक भून लें, अब चोप किए हुए प्याज़ और हरी मिर्च डालकर 5 मिनट तक और भुने।

  3. 3

    अब बाकी सभी मसाले और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और 1 मिनट और भून लें। धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
    तैयार सब्जी को रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manoj gokhale
Manoj gokhale @cook_35989311
पर

Similar Recipes