सैंडविच (sandwich recipe in Hindi)

Prathibha Goyal
Prathibha Goyal @Pra890

#kg

सैंडविच (sandwich recipe in Hindi)

#kg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1खीरा
  2. 2-3टमाटर
  3. 3 चम्मचमायोनिज
  4. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  5. 1/2 चम्मचआर्गन ओ
  6. स्वादानुसारनमक स्वाद के अनुसार
  7. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा रेड चिली सॉस
  8. 100 ग्रामपनीर
  9. 1 कटोरीक्रीम या मलाई फ्रेश
  10. आवश्यकतानुसार मल्टीग्रेन ब्रेड या व्हाइट ब्रेड की स्लाइस
  11. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले खीरा को धोकर छील लें।

  2. 2

    अब खीरा को कद्दूकस कर लें और उसके पानी को निचोड़ कर अलग कर दें टमाटर को धोकर कट कर ले। पनीर को भी कद्दूकस कर लें।

  3. 3

    अब एक बाउल में दोनों चीजों को डाल कर के इसमें मायोनिज मलाई चिली फ्लेक्सडालें।

  4. 4

    अब पनीर कद्दूकस करके डाले स्वाद अनुसार नमक आर्गन ओ काली मिर्च पाउडर रेड चिली सॉस डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  5. 5

    अब हम ब्रेड की स्लाइस लेंगे मैंने दोनों ब्रेड मैं सैंडविच बनाया है मल्टीग्रेन और व्हाइट ब्रेड में ब्रेड की स्लाइस में इस मिश्रण को लगा देंगे।

  6. 6

    अब गैस पर तवा गर्म करके हल्का सा बटर या घी लगाकर ब्रेड की स्लाइस को रखें और दोनों तरफ से गोल्डन कलर का शेक ले।

  7. 7

    इस प्रकार से सारे ब्रेड स्लाइस में मिश्रण भरकर के और तवे में शेक ले।

  8. 8

    हमारे मिक्स क्रीमी सैंडविच बनकर तैयार हो गए है। आप सैंडविच को बीच से कट कर लेंगे आपका मन हो तो कट करें वरना ऐसे ही खा सकते हैं।

  9. 9

    मैंने सैंडविच बनाकर रेडी कर दिया है आप भी बनाइए इस तरह से।

  10. 10

    अब आप हमें बताइए कि मैंने कैसे बनाएं हैं और आपको कैसे लगे आप अपने कमेंट हमें जरूर भेजें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prathibha Goyal
पर

Similar Recipes