मूंग दाल चीला (moong dal cheela recipe in Hindi)

दीपिका कसौधन
दीपिका कसौधन @yuvi12

# mic#week३

मूंग दाल चीला (moong dal cheela recipe in Hindi)

# mic#week३

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
२ लोग
  1. 4 कटोरीमूंग दाल
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1/2 चम्मचहींग
  4. 100 ग्रामपनीर
  5. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  6. आवश्यकतानुसार धनिया बारीक कटा हुआ
  7. 2हरा मिर्च
  8. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    मूंग दाल को २ घंटे के लिए भिगो दें। जब दाल फूल जाए तो उसे मिक्सी में हरा मिर्च, और हींग डाल कर दरदरा पीस लें। अब एक बाउल में निकाल ले

  2. 2

    अब उसमें नमक डाल कर गाढ़ा पेस्ट बना लें अब पनीर को कद्दूकस कर लें और प्याज़ को भी बारीक काट कर रख लें। धनिया भी रख लें

  3. 3

    अब नॉनस्टिक पैन लें उस पर थोडा सा तेल लगा लें। और गीले कपड़े से पोंछ लें अब मूंग दाल पेस्ट डाल दें और दोनो तरफ लाल होने दे।

  4. 4

    अब पनीर और प्याज़ और धनिया डाल कर मोड़ दे और गरमा गर्म सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
दीपिका कसौधन
पर

कमैंट्स

Similar Recipes