कटहल मसाला सब्जी (kathal masala sabzi recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#BHR
#MIC
#week3
कटहल हमारे प्रतिरोधी तंत्र को मजबूत बनाता है और हमारी त्वचा और आँखों को स्वस्थ रखता है. यह हमारे रक्त में शर्करा के स्तर को नियंत्रित रखता है. कटहल फाइबर का भी अच्छा स्रोत है यह हमारे पाचन को दुरुस्त रखता है.

कटहल मसाला सब्जी (kathal masala sabzi recipe in Hindi)

#BHR
#MIC
#week3
कटहल हमारे प्रतिरोधी तंत्र को मजबूत बनाता है और हमारी त्वचा और आँखों को स्वस्थ रखता है. यह हमारे रक्त में शर्करा के स्तर को नियंत्रित रखता है. कटहल फाइबर का भी अच्छा स्रोत है यह हमारे पाचन को दुरुस्त रखता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकटहल छिला और टुकड़ों में कटा
  2. 1/4कप+ 2 चम्मच सों का तेल
  3. 1बड़ा प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  4. 1 इंचअदरक कटा हुआ
  5. 4-5लहसुन की कली
  6. 2हरी मिर्च कटी
  7. 2टमाटर कटे हुए
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 4काली मिर्च
  10. 1तेज पत्ता
  11. 2लौंग
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  17. 1/2 कपपानी
  18. आवश्यकतानुसार कटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    कटहल मसाला की सभी सामग्री एकत्रित कर लें.प्याज़, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को पीस लें. टमाटर की प्यूरी बना लें.

  2. 2

    कड़ाही में 1/4 कप तेल गर्म करें और कटहल को डालें. मध्यम आंच पर इसे गोल्डन कर लें.

  3. 3

    कटहल को एक प्लेट में निकाल दें. शेष तेल में 1-2 टेबल स्पून तेल डालें. गर्म होने पर जीरा, काली मिर्च, लौंग और तेजपत्ता डालें.

  4. 4

    चटखने पर प्याज़, लहसुन का पेस्ट डालें और कुछ देर पकाएं. अब मसाले पाउडर डालें और मिक्स करते हुए पकाएं।

  5. 5

    अब टमाटर की प्यूरी डालें और तेल छोड़ने तक पकाएं.

  6. 6

    अब तला हुआ कटहल डालें और मसालों के साथ मिक्स करें. आवश्यकतानुसार 1/2 कप पानी डालकर कुछ देर पकाएं. पानी सूखने पर गैस ऑफ करें.

  7. 7

    अब कटी हरी धनिया डालें. गर्मागर्म कटहल मसाला सर्व करने के लिए तैयार है.

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes