चाऊमिन (chowmein recipe in Hindi)

Surya thakur
Surya thakur @Surya5
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
चार लोग
  1. 300 ग्रामनूडल्स
  2. आवश्यकतानुसार पत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  3. 2प्याज़
  4. 1शिमला मिर्च
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसार तेल
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचसोया सॉस
  9. 1 चम्मचरेड चिली सॉस
  10. 1 चम्मचसिरका

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में पानी उबालें और उसमें नूडल्स और तेल डालें नूडल्स के उबल जाने के बाद इसे छान लें।

  2. 2

    एक बड़ी कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें अब सब्जियां डालें और सब्जियों को तेज आंच पर लगातार चलाते हुए भूने।
    अब इसमें नमक मिर्च और सॉसेज डालें। अब सारे मसाले मिलाएं और नूडल्स और सिरका डालें। इसे तेज आंच पर 1 मिनट तक चलाते हुए मिलाएं।

  3. 3

    आपके नूडल्स तैयार हैं सॉस डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Surya thakur
Surya thakur @Surya5
पर

Similar Recipes