कटहल की सब्जी (kathal ki sabzi recipe in Hindi)

Trisha Jain
Trisha Jain @Tri1230
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकटहल छिला और टुकड़ों में कटा
  2. 1/4कप+ 2 चम्मच सों का तेल
  3. 1बड़ा प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  4. 1 इंचअदरक कटा हुआ
  5. 4-5लहसुन की कली
  6. 2हरी मिर्च कटी
  7. 2टमाटर कटे हुए
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 4काली मिर्च
  10. 1तेज पत्ता
  11. 2लौंग
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  17. 1/2 कपपानी
  18. आवश्यकतानुसार कटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कटहल मसाला की सभी सामग्री एकत्रित कर लें.प्याज़, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को पीस लें. टमाटर की प्यूरी बना लें.

  2. 2

    कड़ाही में 1/4 कप तेल गर्म करें और कटहल को डालें. मध्यम आंच पर इसे गोल्डन कर लें.

  3. 3

    कटहल को एक प्लेट में निकाल दें. शेष तेल में 1-2 टेबल स्पून तेल डालें. गर्म होने पर जीरा, काली मिर्च, लौंग और तेजपत्ता डालें.

  4. 4

    चटखने पर प्याज़, लहसुन का पेस्ट डालें और कुछ देर पकाएं. अब मसाले पाउडर डालें और मिक्स करते हुए पकाएं।

  5. 5

    अब टमाटर की प्यूरी डालें और तेल छोड़ने तक पकाएं.

  6. 6

    अब तला हुआ कटहल डालें और मसालों के साथ मिक्स करें. आवश्यकतानुसार 1/2 कप पानी डालकर कुछ देर पकाएं. पानी सूखने पर गैस ऑफ करें.

  7. 7

    अब कटी हरी धनिया डालें. गर्मागर्म कटहल मसाला सर्व करने के लिए तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trisha Jain
Trisha Jain @Tri1230
पर

कमैंट्स

Similar Recipes