चावल दाल का कुरकुरे डोसा (chawal dal ka kurkure dosa recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

चावल दाल का कुरकुरे डोसा (chawal dal ka kurkure dosa recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2घंटा
4लोगों के लिए
  1. 3 कप अरवा चावल
  2. 1 कटोरी उड़द दाल
  3. 2 चम्मच मेंथी दाना
  4. 4 चम्मचमैदा
  5. 4 चम्मचसूजी
  6. स्वाद के अनुसारनमक
  7. 1 चम्मच खाने का सोडा
  8. 1 कटोरीसरसों का तेल
  9. मसाला के लिए:-
  10. 1/2 किलोआलू
  11. 2बड़ा चौकोर पीस में कटा हुआ प्याज
  12. 8-10बारीक कटा हुआ लहसुन
  13. 4-5हरी मिर्च
  14. 1छोटी कटोरी मूंगफली
  15. 1 चमचसरसों का दाना
  16. 4-5करी पत्ता
  17. स्वाद के अनुसारनमक
  18. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1 चम्मचसांबर मसाला
  22. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    चावल और दाल को पानी में डालकर 6-8 घंटा फुलने के लिए छोड़ दें। फिर अच्छी तरह से धौ कर साफ कर ले। फिर एक जार में डालकर महीन पीस लें। नमक स्वाद के अनुसार और सोडा डालकर अच्छी तरह से हाथों से फेट ले। खमीर होने के लिए छोड़ दें।

  2. 2

    अब हम मसाला तैयार कर लेते हैं। इसके लिए आलू को उबाल कर छिलकर मैश कर लेते है। फिर एक कडाही मे तेल डालकर गर्म कर ले फिर उसमेजीरा और सरसों का दाना डालकर चटकने दे। लहसुन लाल होने तक पका ले फिर प्याज़ डालकर थोड़ा सा भुने और नमक, हल्दी डाल कर मिला ले फिर उसमे हरा मिर्च, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिला ले फिर मैश किया हुआ आलू डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए भुने। सांबर मसाला डालकर थोड़ा सा और भुन ले।

  3. 3

    जब घोल में पूरी तरह से खमीर हो जाए तो उसमे सूजी और मैदा डालकर अच्छी तरह से फेट ले। दोसा का घोल तैयार है। तवा को गर्म कर ले फिर थोड़ा सा तेल डालकर चिकना कर ले फिर पानी छिटककर तवे को एक सूती कपड़े से पोछ ले।फिर एक कलछी घोल को तवे पर डालकर बीच से फैला कर पतला और गोल बना ले।

  4. 4

    फिर मसाला डालकर फैला ले। अपने पसंद के अनुसार तिकोना या लम्बाई में मोड कर गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes