कैफे जैसी आइस्ड कॉफी (cafe jaisi iced coffee recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#CJ #week2 #आइसडकॉफी
गर्मी के मौसम में तरह-तरह के ड्रिंक्स पीने का मन करता है। बाहर के कोल्ड ड्रिंक्स सेहत खराब कर सकते हैं। बेहतर होगा घर पर ही कुछ मजेदार बनाया जाए। रोजाना लस्सी और शरबत पीकर बोर हो गए हों तो इस बार कोल्ड कॉफी ट्राई कर सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को इसका स्वाद भाएगा। पूरे देश में कोल्ड कॉफी अलग-अलग तरह से बनाई जाती है। आप यहां सीख सकते हैं सबसे आसान तरीका।

कैफे जैसी आइस्ड कॉफी (cafe jaisi iced coffee recipe in Hindi)

#CJ #week2 #आइसडकॉफी
गर्मी के मौसम में तरह-तरह के ड्रिंक्स पीने का मन करता है। बाहर के कोल्ड ड्रिंक्स सेहत खराब कर सकते हैं। बेहतर होगा घर पर ही कुछ मजेदार बनाया जाए। रोजाना लस्सी और शरबत पीकर बोर हो गए हों तो इस बार कोल्ड कॉफी ट्राई कर सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को इसका स्वाद भाएगा। पूरे देश में कोल्ड कॉफी अलग-अलग तरह से बनाई जाती है। आप यहां सीख सकते हैं सबसे आसान तरीका।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 mins
2-3 सर्विंग
  1. 4बड़ी चम्मच कॉफी पाउडर
  2. 4 कपफुल क्रीम दूध
  3. आवश्यकतानुसार आइस क्यूब्स
  4. आवश्यकतानुसार चॉकलेट सिरप (अगर चॉकलेट सिरप नहीं है तो चॉकलेट को मेल्ट कर सकते
  5. 3/4 बड़े चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

15-20 mins
  1. 1

    सबसे पहले ग्लासेज में चॉकलेट सिरप डालकर इन्हें फ्रिज में रख दें। इसके बाद कोल्ड कॉफी बनाना शुरू करें।
    मध्यम आंच पर एक मध्यम सॉस पैन में चीनी और 2 कप पानी गरम कर ले,
    अब चीनी डाल के एक उबाल आने दे,उबाल आते ही कॉफ़ी डाल के अच्छे मिक्स कर दे और पूरी तरह से ठंडा होने दें और वनीला एक्सट्रेक्ट में मिलाएँ; सर्व करने के लिए तैयार होने तक फ्रिज में अलग रख दें।

  2. 2

    अब फ्रिज से गिलास निकालकर ले आए,सब से पहले आइस क्यूब डाले फीर हमारे तैयार किए गई काफ़ी सिरप डाले, फिर दूध डाले आपके जरूरत अनुसार,और ऊपर से काफ़ी डस्ट कर दे बस हमारे कैफे जैसी आइसड कॉफी
    आप चाहो तो क्रीम भी डाल सकते ऑप्शनल है।

  3. 3

    अब अपने मन पसंद कॉल्ड काफ़ी के मजे लीजिए घर बैठे वो भी कम से कम पैसे खर्च कर के,जो कैफे में एक कॉफी के 200 rs ऊपर पैसे लग जाते है।

  4. 4

    अगर आप सब को मेरे ए रेसीपी पसंद आए तो मुझे कुक्सनैप जरूर करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
cooking my passion ❤️🧿https://www.instagram.com/madhukitchen_hub?igsh=OW00dXByNGY0bmM2
और पढ़ें

Similar Recipes