शेजवान चटनी (schezwan chutney recipe in Hindi)

fatima khan
fatima khan @fatimaskitchen
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ लोग
  1. 15कश्मीरी मिर्च + 5 थिखि मिर्च
  2. 1 चम्मच बारीक कटा हुवा लहसुन
  3. 1/4 कपसे थोड़ा जियादा ऑयल
  4. 1/2 चम्मच बारीक कटी सेलरी
  5. 2_3 सिश्वान पेपर या काली मिर्च
  6. 1 चम्मचसिरका
  7. 1/4 कपबारीक कटा पीयाज
  8. 1/2 चम्मच सोया सॉस
  9. 2 चम्मच शुगर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 चम्मच बारीक कटा अदरक

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    पहेले एक पेन मैं पानी बोईल करे फिर इसमें मिर्ची को भिगो दे १/२ घंटे केलिए १/२ घंटे बाद छान ले और मिक्सी मैं बारीक पिसले

  2. 2

    अब एक पेन मैं ऑयल डाले हल्का गरम होने दे फिर अदरक लहसुन अदद करे हल्का भून ले अब पीयाज डाल कर मीडीयम फ़्लेम पर भून ले सेलरी पेपर अदद करे अचेसे मिक्स करले अब पिसी हयी मिर्ची अदद करदे और अदा कप पानी डालदे बहोत अचेसे सब मिक्स करले अब इसमें सोया सॉस शुगर नमक सिरका डालकर मिक्स करे ५ मिनट तक पकाए और ये हमारी चटनी रेडी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
fatima khan
fatima khan @fatimaskitchen
पर

Similar Recipes