मैंगो शेक(mango shake recipe in hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#CJ
#Week2
गरमी के दिनो मे आम का सीजन रहता है ।जो सबको बहुत पसन्द होता है ।इसके कई तरह के मिठ्ठे शरबत बनाते है ।आचार ,मुरब्बा श्रीखंड भी बनता है ।पर हमारे घर मे रोज़ मैंगो शेक पीते है ।सब को दोनो टाईम पीना होता है ।आप लौंग भी बनाये और सबको पिलाये ।

मैंगो शेक(mango shake recipe in hindi)

#CJ
#Week2
गरमी के दिनो मे आम का सीजन रहता है ।जो सबको बहुत पसन्द होता है ।इसके कई तरह के मिठ्ठे शरबत बनाते है ।आचार ,मुरब्बा श्रीखंड भी बनता है ।पर हमारे घर मे रोज़ मैंगो शेक पीते है ।सब को दोनो टाईम पीना होता है ।आप लौंग भी बनाये और सबको पिलाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 2आम बेगनफली आम ।
  2. 2 कपदूध ।
  3. 2 चमचशक्कर ।
  4. 8पीस बर्फ के टुकड़े।

कुकिंग निर्देश

10 मिनट ।
  1. 1

    2 आम को छील कर काट ले।1 कटोरी मे थोड़े से छोट्टे छोट्टे टुकड़े आम के काट कर रख दे।

  2. 2

    अब दुसरे आम जो काट कर रखे है उनको मिक्सी के जार मे डाले और 2चमच शक्कर और 1 कप दूध डाल कर चर्न कर ले ।

  3. 3

    फिर और दूध डाले और 4 पीस बर्फ डाले फिर से चर्न कर ले ।फिर 2 गिलासो मे ये मैंगो शेक डाले और उपर से आम के जो छोट्टे छोट्टे टुकड़े डाल कर सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes